DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025: डिप्लोमा, ग्रेजुएट और आईटीआई धारकों के लिए अपरेंटिस, कुल 150 रिक्तियां

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025: DRDO के अंतर्गत आने वाली गैस टरबाइन रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (GTRE) एक प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्था है, जो इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर वर्ष बेहतरीन अवसर प्रदान करती है और अब 2025 के तहत इसने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर नई भर्ती के तहत नए अवसर प्रदान किए हैं जो की डिप्लोमा, ग्रेजुएट और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए है।

अगर आप भी डिप्लोमा, ग्रेजुएट और आईटीआई पास उम्मीदवार है और आप भी भारत के किसी बड़े सेक्टर में अप्रेंटिसशिप यानि करियर ग्रोथ के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है, जिसमें आवेदन कैसे करना है से लेकर भर्ती की सारी जानकारी हमने निचे विस्तार से दी है।

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 Short Overview

संस्था का नाम DRDO GTRE
पद का नाम डिप्लोमा/ग्रेजुएट/आईटीआई अप्रेंटिस
भर्ती का स्थान बेंगलुरु
कुल रिक्तियां 150
आवेदन मोड ऑनलाइन उसके बाद ऑफलाइनऑनलाइन उसके बाद ऑफलाइन

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रेल 2025 से शुरू हो गयी है जो 8 मई 2025 तक चलने वाली है।

भर्ती में सही से आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 23 मई 2025 को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।

भर्ती के तहत सही उम्मीदवारों को 20 जून 2025 को चयनित किया जाएगा और उम्मीदवारों की जॉइनिंग 7 जुलाई 2025 को हो जाएगी।

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

भर्ती के नोटिफिकेशन नुसार अभी तो इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को शुल्क निःशुल्क रखा गया है।

बाद में भर्ती के तहत कोई शुल्क रखा गया तो उसकी जानकारी आपको अपडेट द्वारा दी जाएगी।

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 आयु सीमा

भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तो अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमों नुसार छूट दी जाएगी।

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता

यह भर्ती डिप्लोमा, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है।

  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: B.E/B.Tech (मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल, ईईई, ईसीई, सीएस, सिविल अदि में)
  • नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस: B.A/B.SC/B.COM/BCA/BBA पास
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/CS में डिप्लोमा
  • आईटीआई अप्रेंटिस: इलेक्ट्रीशियन/कोपा ट्रेड में NCVT/SCVT सर्टिफिकट

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. पद के नुसार सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र की प्रतियां
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. आधार कार्ड/पैन कार्ड
  4. जाति प्रमाणपत्र
  5. NATS/अप्रेंटिसशिप पोर्टल रजिस्ट्रेशन नंबर
  6. अपडेटेड रिज्यूमे

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक अंको के नुसार किया जायेगा वो किस प्रकार होगा निचे दिया गया है।

  • शॉर्टलिस्ट:
    • सबसे पहले जिन उम्मीदवारों ने भर्ती में सही से आवेदन किया है उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन:
    • शॉर्टलिस्ट किये उम्मीदवारों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट:
    • दस्तावेज जांच में सफल उम्मीदवारों की उनके शैक्षणिक अंको के नुसार एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • जॉइनिंग इंस्ट्रक्शन:
    • मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के तहत चयन यानी ट्रेनिंग में शामिल होने के निर्देश भेजें जाएंगे।

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • भर्ती में आवेदन पहले ऑनलाइन और बाद में ऑफलाइन करना होगा।
  • सबसे पहले डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवारों को nats.education.gov.in पोर्टल और आईटीआई उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.org पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करके उम्मीदवार को पोर्टल पर सही से विवरण के साथ आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके इस भर्ती के तहत आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन भरें हुए आवेदन पत्र की प्रिंट निकालकर आवेदन पत्र को स्कैन किये गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ hrd.gtre@gov.in इस ईमेल पर भेजना होगा।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र की प्रिंटआउट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ डाक से भी निचे दिए पते पर आवेदन पत्र को भेज सकते है।

The Director
DRDO GTRE, Post No. 9302,
CV Raman Nagar, Bengaluru – 560093

DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2025 महत्वपूर्ण लिंक्स

All Job Updates: click here
Official Website: click here
Notification Link: click here

Leave a Comment